प्रदेश भर के शासकीय ठेकेदार आंदोलन पर, राजधानी रायपुर में चुनाव से पहले हजारों करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात जनता को सौंपने के सरकारी सपने को बड़ा झटका लग सकता है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चुनाव से पहले हजारों करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात जनता को सौंपने के सरकारी सपने को बड़ा झटका लग सकता है. क्योंकि छत्तीसगढ़ कांट्रेक्टर्स एसोसिएशन के बैनर तले प्रदेश भर के शासकीय ठेकेदार आंदोलन पर हैं. जीएसटी लागू होने से पहले के ठेके पर जीएसटी, लेबर वेलफेयर के नाम पर 1 फीसदी टैक्स के खिलाफ अन्य मांगों को लेकर एसोसिएशन ने बुधवार को नया रायपुर स्थिति लोक निर्माण भवन के बाहर धरना दिया. एसोसिएशन ने मांग पूरी नहीं होने पर कार्य बंद करने की चेतावनी दी है. वहीं आंदोलन कर रहे लोगों ने कहा कि छत्तीसगढ़ कांट्रेक्टर एसोसिएशन हड़ताल पर हैं. समस्याओं से पूरे प्रदेश के ठेकेदार जूझ रहे हैं. सरकार उनकी समस्याओं के निराकरण की दिशा में कोई पहल नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि ठेकेदार जगत में पूरा हाहाकार मचा हुआ है. इससे लगता है कि कुछ दिनों में जनहानि की भी समस्या बढ़ने लगेगी. दूसरे आंदोलनकारी ठेकेदार की मानें को मंत्रालय से उन्हें आश्वासन भी मिला था कि जीएसटी का रीइंबर्समेंट किया जा रहा है, लेकिन आज तक उस संबंध में कोई आदेश नहीं आया. यही वजह है कि आज उन्हें फिर से आंदोलन का रुख करना पड़ा है. उन्होंने कहा कि लेबर वेलफेयर के नाम से 7 सालों से 1 फीसदी रॉयल्टी काटा जा रहा है. ऐसे में भी सरकार द्वारा सिर्फ राजनीति रोटियां सेंकने का कार्य किया जा रहा है.
Chhattisgarh Contractors Association On Strike On GST Issue (Sadhna News-RK Gandhi) - YouTube | |
12 Likes | 12 Dislikes |
484 views views | 2,528 followers |
News & Politics | Upload TimePublished on 11 Jul 2018 |
No comments:
Post a Comment